कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में सोमवार को समाजवादी छात्रसभा ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर हुआ, जहां शाम 6 बजे बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में समाजवादी छात्रसभा के पूर्व प्रदेश सचिव दीपक सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने बाबा साहब के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर ने भारतीय संविधान को लिखकर देश को एक सही दिशा दी। उनके नेतृत्व में ही भारत को एक सशक्त और समृद्ध संविधान मिला, जिसने देश को शिक्षा और सामाजिक समरसता की दिशा में अहम कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान छात्रनेता पुष्पांशु सिंह ने बताया कि सभी छात्र बाबा साहब के संविधान को मानते हैं और उनके विचारों को छात्रों में फैलाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर 'बाबा साहब अमर रहें', 'भारत माता की जय' और 'संविधान जिंदाबाद' जैसे उद्घोष किए गए। कार्यक्रम में अनूप यादव, अजय यादव, कपिल यादव, कुलदीप, श्रीजल, अंश, अमय, यश, युवराज, श्रेयांश, केशव, प्रतीक, तरुण और शिवम समेत कई छात्र मौजूद रहे।