कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के सुबह तीन बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े डंपर में जा घुसी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान बाबू (30) पुत्र विष्णु कुमार तिवारी और धीरेंद्र (38) पुत्र सूरजन लाल के रूप में हुई है। दोनों बिल्हौर थाना क्षेत्र के उत्तरीपूरा कस्बे के रहने वाले थे और किसी निजी काम से कार से कानपुर गए थे।
काम खत्म कर लौटते समय जब वे भौनतपुर गांव के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार में चल रही उनकी कार हाईवे पर खड़े डंपर से टकरा गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष वरुण शर्मा ने बताया कि डंपर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। फिलहाल आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से डंपर और उसके चालक की पहचान की जा रही है। हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है।