कानपुर न्यूज डेस्क: फतेहपुर के औंग थाना क्षेत्र में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर गुरुवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। रामपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्राली में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी।
घायलों की पहचान पीलीभीत जिले के केसरपुर गांव निवासी शान मोहम्मद (45), मुजम्मिल (40), फारूक अली (38) और मोहम्मद कासिम (20) के रूप में हुई है। सभी लोग खेतों में गेहूं की कटाई के लिए हार्वेस्टर लेकर फतेहपुर आ रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और सवार लोग घायल हो गए।
घायल शान मोहम्मद ने बताया कि वे लोग पीलीभीत से गेहूं काटने वाला हार्वेस्टर मशीन लेकर फतेहपुर के गांवों में जा रहे थे। रास्ते में जैसे ही वे रामपुर मोड़ के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। पुलिस ने ट्रक की तलाश शुरू कर दी है और हादसे की जांच की जा रही है।