कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के मंधाना इलाके में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। एयरफोर्स कर्मी भारद्वाज यादव के घर में शुक्रवार रात चोरों ने धावा बोल दिया और नगदी के साथ उनकी वर्दी और अहम दस्तावेज भी चुरा लिए। सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।
लेकिन दो दिन बाद मामला और भी हैरान कर देने वाला बन गया। रविवार रात वही चोर दोबारा एयरफोर्स कर्मी के घर पहुंचे — इस बार देशभक्ति दिखाने के लिए। उन्होंने छत पर वर्दी और आईडी कार्ड रख दिए और चुपचाप चले गए। जब सुबह भारद्वाज यादव छत पर गए, तो उन्हें अपनी वर्दी और कागजात वहीं पड़े मिले।
चोरी की इस 'देशभक्ति' में सिर्फ एक चीज की कमी थी — पैसे वापस नहीं किए गए। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने वर्दी लौटा दी, पर चोरी की गई रकम लेकर फरार हैं। इससे साफ है कि शायद चोरों को वर्दी का सम्मान था, लेकिन ईमानदारी अब भी दूर की बात है।
ACP रंजीत कुमार ने बताया कि चोरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। यह मामला सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।