कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर रविवार का दिन यात्रियों के लिए मुश्किलों भरा रहा, जब कई ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंचीं। सबसे ज्यादा परेशान करने वाली रही मुंबई-एलटीटी कानपुर सेंट्रल स्पेशल (04123), जो अपने निर्धारित समय से पूरे 14 घंटे देर से स्टेशन पहुंची। इस वजह से यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ा और उनकी यात्रा योजनाएं भी प्रभावित हुईं।
ट्रेनों की लेटलतीफी यहीं नहीं रुकी। सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल (04057) करीब 7 घंटे 45 मिनट की देरी से चल रही थी, जिससे लंबी दूरी के यात्रियों को खासा असुविधा हुई। वहीं, नाहरगुल हापा स्पेशल (09526) भी करीब 3 घंटे 45 मिनट देर से गंतव्य की ओर रवाना हुई।
इसके अलावा, नई दिल्ली-भागलपुर स्पेशल (04068) 3 घंटे 30 मिनट की देरी से पटरियों पर रेंगती दिखी। वहीं कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस (15707) और फरक्का एक्सप्रेस (15733) भी 3-3 घंटे की देरी से यात्रियों को सफर करवा रही थीं, जिससे प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ जमा हो गई।
बार-बार हो रही देरी के कारण यात्रियों में नाराजगी देखी गई। स्टेशन प्रशासन ने देरी के कारणों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई। यात्रियों को सलाह दी गई है कि अपनी यात्रा से पहले ट्रेनों की अपडेट समय-सारणी अवश्य जांच लें।