कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर में शुक्रवार शाम एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15268) भाऊपुर स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्टेशन से करीब 300 मीटर पहले इंजन से छठा और सातवां कोच पटरी से उतर गया। ट्रेन के पहियों से चिंगारी और धुआं उठने लगा, जिससे आग लगने की अफवाह फैल गई। घबराकर कई यात्री चलती ट्रेन से कूद गए, जिसमें पांच लोग घायल हो गए।
यह हादसा शाम करीब 4:15 बजे हुआ, जब ट्रेन को दूसरी ट्रेन को रास्ता देने के लिए लूप लाइन पर लिया जा रहा था। उसी दौरान अचानक दो कोच बेपटरी हो गए। सौभाग्य से ट्रेन की रफ्तार करीब 25 किलोमीटर प्रतिघंटा थी, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। लेकिन तेज झटकों और चिंगारी देखने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
लोको पायलट ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को तुरंत रोक दिया और कंट्रोल रूम को सूचना दी। लगभग एक घंटे में राहत कार्य शुरू किया गया और घायल यात्रियों को शिवली सीएचसी भेजा गया। रेलवे कर्मचारियों ने बेपटरी हुए डिब्बों को यार्ड में खड़ा कर क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत शुरू कर दी।
करीब सवा छह घंटे बाद इस रूट पर ट्रेन संचालन दोबारा शुरू हो सका। रेलवे ने इस घटना की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है, जो हादसे के कारणों की रिपोर्ट तैयार करेगी।