कानपुर न्यूज डेस्क: शहर के अलग–अलग थानाक्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। हनुमंत विहार और बिधनू थानाक्षेत्र में हुई इन घटनाओं ने लोगों को शोक में डाल दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
हनुमंत विहार थानाक्षेत्र में स्कूटी सवार टेलर शिवम सिंह (28) को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। शिवम कपड़े सिलाई का काम करता था और बुधवार को काम के सिलसिले में बख्तौरीपुरवा गया था। लौटते समय हुई टक्कर के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत की खबर सुनकर उसकी मां मंजू देवी बेसुध हो गई।
दूसरी घटना बिधनू थानाक्षेत्र में हुई, जहां गोलगप्पे का ठेला लगाने जा रहे रमेश (50) को तेज रफ्तार लोडर ने पीछे से टक्कर मार दी। वह औंधा गांव में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे। टक्कर के बाद रमेश आगे चल रहे ई-रिक्शा से टकरा गए और सिर व सीने में गंभीर चोटें लगने से रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उनके दो बेटे अखिलेश और प्रियांशु हैं।
पुलिस ने दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।