कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर की टूटी-फूटी सड़कों को लेकर अलग अंदाज में विरोध दर्ज कराया। बर्रा 2 स्थित इंडियन बैंक के सामने कार्यकर्ताओं ने खुद गड्ढों में मिट्टी डालकर सड़क की मरम्मत करने की कोशिश की। बारिश के बावजूद कार्यकर्ता तसला और फावड़ा लेकर गड्ढे भरते रहे।
इस प्रदर्शन का नेतृत्व आईसीसी सदस्य विकास अवस्थी और पीसीसी संजीव मिश्रा ने किया। उन्होंने कहा कि सचान गेस्ट हाउस से शास्त्री चौक तक की सड़क लंबे समय से खराब पड़ी है और कई बार यहां वाहन पलटने की घटनाएं हो चुकी हैं। प्रदर्शन के दौरान पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा और प्रदेश महासचिव जेपी पाल ने भी सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि शहर की जर्जर सड़कों से लोगों का जीवन जोखिम में है। गड्ढों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार चुप बैठी है। कार्यकर्ताओं ने मांग उठाई कि शहर की सभी सड़कों को तुरंत गड्ढामुक्त किया जाए।
विकास अवस्थी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन को और तेज करेंगे। इस प्रदर्शन में आलोक मिश्रा, जेपी पाल, रत्नेश गुप्ता, दीपू मिश्रा, अनुराग पाल, दीपक शर्मा, अमित जायसवाल, रमन कटिहार समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।