कानपुर न्यूज डेस्क: कल्याणपुर क्रॉसिंग के पास मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। बांद्रा टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस से कटकर 20 वर्षीय महिला पायल श्रीवास्तव की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि महिला का शरीर ट्रेन की बोगी में फंसकर करीब 20 मीटर तक घिसटता चला गया और सिर लगभग 30 मीटर दूर जा गिरा। इस दौरान ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया और करीब आधे घंटे तक क्रॉसिंग पर खड़ी रही, जिससे पनकी रोड और कानपुर-कन्नौज मार्ग पर भारी जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार, पायल बिठूर के टिकरा की रहने वाली थी और कल्याणपुर बाजार की एक कॉस्मेटिक दुकान में काम करती थी। मंगलवार दोपहर वह दुकान से थोड़ी देर के लिए बाहर निकली और रेलवे ट्रैक के पास चली गई, तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गई। घटना इतनी भयावह थी कि शव के कई टुकड़े रेलवे ट्रैक और आसपास बिखर गए। मौके पर पहुंचे जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इस हादसे के चलते पनकी रोड और कानपुर-कन्नौज मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मृतका के पति कृष्णा श्रीवास्तव, जो आईआईटी में निजी कर्मचारी हैं, को जब सूचना मिली तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उन्होंने बताया कि वे दोनों फैमिली प्लानिंग कर रहे थे और इसी वजह से पायल ने घर की जिम्मेदारी बांटने के लिए नौकरी करना शुरू किया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस जगह यह हादसा हुआ वहां रेलवे ट्रैक तिरछा होने के कारण दूर से आती ट्रेन साफ दिखाई नहीं देती। जब ट्रेन महज 300-350 मीटर की दूरी पर आ जाती है तभी नजर आती है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ट्रेन की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक थी। कल्याणपुर स्टेशन पर इस ट्रेन का स्टॉपेज नहीं है, जिसकी वजह से ट्रेन पूरी रफ्तार में थी और हादसा हो गया।