कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर में खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से यूथ ओलंपिक 2025 सीजन 3 का भव्य शुभारंभ शनिवार को द स्पोर्ट्स हब, आर्यनगर में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पद्मश्री व एशियन गोल्ड मेडलिस्ट ओलंपियन सुधा सिंह ने बच्चों को शपथ दिलाकर की। अब 14 जुलाई से शहर के अलग-अलग स्कूलों और मैदानों में खेलों की शुरुआत होगी, जिसमें कई प्रतिभागी अपनी ताकत और हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
इस उद्घाटन समारोह में सुधा सिंह के साथ उनके पति अमित सिंह, कानपुर ओलंपिक संघ के सचिव रजत आदित्य दीक्षित, रणवीर मलिक, डॉ. प्रीति पांडेय समेत अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई, जिसके बाद मोतीलाल खेड़िया स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर सभी मेहमानों का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम की खास बात बच्चों की सांस्कृतिक और शारीरिक प्रदर्शन थीं। NLK स्कूल के छात्रों ने गणेश वंदना नृत्य से समां बांधा। इसके बाद योग, नानचाकू, ताइक्वांडो और कराटे मार्शल आर्ट की आकर्षक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को खूब लुभाया और सभी ने तालियों से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। यह आयोजन न सिर्फ खेल बल्कि बच्चों में अनुशासन और आत्मविश्वास बढ़ाने का जरिया भी बना।
ओलंपियन सुधा सिंह ने बच्चों से अपने संघर्ष की कहानी साझा करते हुए उन्हें प्रेरित किया कि खेलों में हिस्सा लेना केवल जीत की बात नहीं है, बल्कि यह सेहत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण सिखाता है। उन्होंने चीन का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां बचपन से खेलों की आदत डाली जाती है, तभी वहां खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करते हैं।