कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर देहात में एक दुष्कर्म आरोपी सिपाही की गेस्ट हाउस में शादी की तैयारियों के बीच अफरातफरी मच गई। पीड़ित लॉ छात्रा को इसकी भनक लगी और वह अकबरपुर पुलिस के साथ आरोपी का गैरजमानती वारंट लेकर गेस्ट हाउस पहुंच गई। शादी समारोह में हंगामा बढ़ता देख आरोपी सिपाही दुल्हन और परिजनों के साथ मौके से फरार हो गया।
युवती ने बताया कि आठ महीने पहले उसकी फेसबुक पर सिपाही सचिन यादव से दोस्ती हुई। रूरा का रहने वाला सचिन छात्रा से प्रेम संबंध बनाने के बाद छह महीने तक शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। बाद में आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया, जिससे पीड़िता ने मई 2025 में अकबरपुर थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया।
मुकदमे के बाद आरोपी ने पीड़िता को धमकाना शुरू किया और समझौते के तहत चार दिन में शादी की बात तय हुई। लेकिन दो दिन बाद ही आरोपी फरार हो गया। कोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था।
पीड़िता को जब पता चला कि आरोपी दूसरी युवती से गेस्ट हाउस में शादी करने वाला है, तो वह अकबरपुर और चकेरी पुलिस के साथ वहां पहुंची। गेस्ट हाउस में सिर्फ शादी की तैयारियां चल रही थीं और आरोपी मौके से फरार हो गया।