कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर में रविवार को लाल्हेपुर स्थित राज नारायण खेल संस्थान में ट्रायल हुआ, जहां हमने देखा कि 110 पहलवानों ने पूरी ताकत के साथ मैट पर अपना जोर दिखाया। ये ट्रायल इसलिए खास रहे क्योंकि इन्हीं के आधार पर 21 से 23 नवंबर तक बागपत के स्पोर्ट्स मैदान में होने वाली सीनियर राज्य कुश्ती चैंपियनशिप के लिए कानपुर टीम का चयन किया गया। पूरा चयन मुख्य कोच राम सजन यादव की निगरानी में हुआ, जिसमें खिलाड़ियों की तकनीक, स्टैमिना और मुकाबले का अंदाज़ बारीकी से देखा गया।
चैंपियनशिप के लिए अभय कुमार सिंह को टीम प्रबंधक बनाया गया है। पुरुष फ्री स्टाइल वर्ग में हम देखते हैं कि मयंक (57 किग्रा), प्रदीप सिंह (61 किग्रा), आकाश यादव (65 किग्रा), अंशुल सिंह (70 किग्रा), जाहिद (74 किग्रा), इंद्रजीत राजपूत (79 किग्रा), कृष्णा पाल (86 किग्रा) और राकेश यादव (92 किग्रा) को चुना गया है। हर खिलाड़ी अपने वेट कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाने में सफल रहा।
महिला फ्री स्टाइल वर्ग में भी मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा। रोशनी (50 किग्रा), भारती निषाद (53 किग्रा), मोनिका यादव (55 किग्रा), रचना मौर्या (57 किग्रा), जोया सिंह (62 किग्रा), जीविशा (65 किग्रा), अनीता चौधरी (68 किग्रा) और वर्षा राजे (76 किग्रा) ने अपने दम पर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। सभी खिलाड़ियों को अब राज्य स्तर की चैंपियनशिप में अपने हुनर का अगला इम्तिहान देना है।
इस चयन प्रक्रिया से साफ दिखता है कि कानपुर की कुश्ती प्रतिभा लगातार आगे बढ़ रही है। खिलाड़ियों का जोश, कोचों की मेहनत और चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता—ये सब टीम को मज़बूत बनाते हैं। अब उम्मीद पूरे शहर की इन पहलवानों से यही है कि बागपत में होने वाली चैंपियनशिप में वे अपना दमखम दिखाकर शानदार प्रदर्शन करेंगे।