कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर मेट्रो ने बाल दिवस के मौके पर बच्चों के लिए एक खास जॉयराइड और शैक्षणिक टूर का आयोजन किया। शहर के कई स्कूलों ने इसमें हिस्सा लिया, ताकि बच्चे जान सकें कि मेट्रो कैसे चलती है और इसके पीछे कितनी तकनीक काम करती है। अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से ही स्कूलों की ओर से ऐसे भ्रमण लगातार जारी हैं।
इसी पहल के तहत लंदन किड्स पब्लिक स्कूल (कानपुर देहात) और लिटिल प्लेनेट नेबरहुड प्ले स्कूल के करीब 200 बच्चे मेट्रो घूमने पहुंचे। जॉयराइड के दौरान बच्चों को मेट्रो संचालन से जुड़े कई दिलचस्प पहलुओं की जानकारी दी गई और साथ ही उन्हें कुकीज़ भी दी गईं। कई बच्चों के लिए यह पहली मेट्रो यात्रा थी, इसलिए उनका उत्साह देखने लायक था।
स्कूल विज़िट्स का सिलसिला यहीं नहीं रुका। 29 से 31 अक्टूबर तक मकून्स प्री-स्कूल की दो शाखाओं के बच्चे आए, फिर 3 और 4 नवंबर को सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के छात्रों ने टूर किया। 8 नवंबर को कई अन्य स्कूलों—विज़डमवुड पब्लिक स्कूल, देशभक्त विद्या मंदिर और गैंजेज वर्ल्ड स्कूल—के बच्चों ने भी मेट्रो का शैक्षणिक भ्रमण किया।
बाल दिवस की पूर्व संध्या यानी 13 नवंबर को बचपन प्ले स्कूल और एन.एल. मेमोरियल पब्लिक स्कूल के लगभग 280 बच्चे मेट्रो पहुंचे। अब तक 1000 से ज्यादा बच्चों को सुविधाओं, सुरक्षा नियमों, संचालन और दिव्यांग यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी जा चुकी है। आने वाले दिनों में कई अन्य स्कूल भी इस शैक्षणिक यात्रा का हिस्सा बनेंगे।