कानपुर न्यूज डेस्क: प्रयागराज महाकुंभ के दौरान यात्रियों को तुरंत टिकट उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने एक खास कदम उठाया है। अब टीटीई के हाथों में M-UTS यानी मोबाइल-अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम मशीन दी जाएगी। ये मशीनें रेलवे स्टेशनों के मुख्य प्रवेश और निकास द्वारों पर तैनात रहेंगी, जिससे यात्री तुरंत ही बिना टिकट यात्रा करने से बच सकेंगे। इसकी शुरुआत प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल जैसे बड़े स्टेशनों से होगी।
यह योजना रेलवे के लिए भी फायदेमंद है क्योंकि इससे अवैध यात्रियों पर नियंत्रण रहेगा और सेवा के बदले राजस्व का नुकसान भी नहीं होगा। सुरक्षा के लिहाज से यह एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। अब बिना टिकट कोई स्टेशन के अंदर नहीं जा पाएगा और बाहर निकलने पर भी टिकट दिखाना अनिवार्य होगा। इससे यात्रियों की सुविधा और रेलवे की सुरक्षा दोनों मजबूत होंगी।
M-UTS मशीन एक मोबाइलनुमा उपकरण है जिसमें छोटा प्रिंटर लगा होता है। टीटीई इस मशीन के माध्यम से तुरंत टिकट काट सकेंगे, जिससे यात्रियों को टिकट काउंटर या एटीवीएम के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस महीने प्रयागराज जंक्शन पर 200 टीटीई को यह मशीनें दी जाएंगी और इसका क्रियान्वयन शुरू हो जाएगा। जरूरत पड़ने पर मशीनों की संख्या बढ़ाई भी जाएगी।
प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस नई व्यवस्था से यात्रियों को बेहतर सेवा मिलेगी और रेलवे की टिकटिंग प्रणाली और भी पारदर्शी और सुदृढ़ होगी। महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों में भी इस सुविधा से भीड़ नियंत्रण आसान होगा और यात्रियों का अनुभव बेहतर बनेगा।