कानपुर न्यूज डेस्क: गुजरात के पोरबंदर में इंडियन कोस्टगार्ड का हेलिकॉप्टर क्रैश होने से कानपुर के पायलट सुधीर यादव समेत तीन जवान शहीद हो गए। सुधीर, जो भारतीय तटरक्षक बल के एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) के पायलट थे, 2015 में पायलट बने थे। 10 महीने पहले उन्होंने आवृत्ति से शादी की थी, जो पटना में जज हैं।
नए साल पर घर आए थे सुधीर
सुधीर 1 जनवरी को नए साल पर अपने परिवार से मिलने घर आए थे। उनकी पत्नी आवृत्ति, जो उनसे मिलने आई थीं, शनिवार शाम पटना लौटी थीं। रविवार को हेलिकॉप्टर हादसे की खबर ने पूरे परिवार को झकझोर दिया।
पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
सुधीर का परिवार कानपुर के श्याम नगर में रहता है। हादसे की खबर सुनते ही सेना के अधिकारी परिवार से मिलने पहुंचे और सांत्वना दी। सुधीर का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह कानपुर लाया जाएगा। अंतिम संस्कार कानपुर देहात के उनके पैतृक गांव हरकिशनपुर में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
परिवार का सैन्य जुड़ाव
सुधीर यादव के पिता नवाब सिंह यादव सेना से रिटायर हैं और वर्तमान में SBI में मैनेजर हैं। सुधीर का परिवार मूल रूप से हरकिशनपुर गांव का रहने वाला है, लेकिन 18 साल पहले कानपुर शहर आ गया था। उनका गांव का घर अब खंडहर में तब्दील हो चुका है।
हादसे की भयावहता
रविवार दोपहर, जब सुधीर के बड़े भाई धर्मेंद्र को खबर मिली, उन्होंने तुरंत टीवी पर दुर्घटना की तस्वीरें देखीं। यह मंजर बेहद दर्दनाक और डरावना था। परिवार गुजरात जाने की तैयारी कर रहा था, तभी खबर आई कि सुधीर शहीद हो गए हैं।
शहीदों के नाम आए सामने
हादसे के दौरान हेलिकॉप्टर में दो पायलट और एक अन्य जवान सवार थे। हेलिकॉप्टर लैंडिंग के दौरान रनवे पर क्रैश हो गया और उसमें आग लग गई। हादसे में सुधीर यादव, मनोज प्रधान और सौरभ कुमार शहीद हो गए।
हेलिकॉप्टर नियमित उड़ान पर था
इंडियन कोस्टगार्ड के मुताबिक, ICG ALH MK-III हेलिकॉप्टर 'ध्रुव' नियमित उड़ान पर था। दोपहर 12.15 बजे यह पोरबंदर हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही DIG पंकज अग्रवाल और पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
घरवालों की पीड़ा
टीवी पर हादसे का मंजर देखकर सुधीर के परिजन सहम गए। परिवार के मुताबिक, सुधीर बेहद मेहनती और कर्तव्यनिष्ठ थे। अब उनके जाने से पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।